Thursday, 2 September 2021

आँसू

 



आँसू जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित प्रसिद्ध गीतिकाव्य है, जिस में व्यक्तिगत अनुभूतियों के प्रकाशन पर विशेष बल है॥

आँसू के छन्दों में अतीत प्रेम की स्मृतियों की पीडा को कवि ने प्रतीकात्मक शब्दावली में व्यक्त किया है। इस कविता का बडा हिस्सा पुरानी यादों पर आधारित है॥

प्रिय का सौंदर्य आँखों को सुख पहचानेवाले प्रकाश के समान था, डिस से कवि के हृदय में प्रेम का दीपक जल उठा था॥

परंतु अब प्रिय के न रहने पर वहाँ केवल धुएँ की लकीरेंरह गयी हैं। प्रिय की स्मृति अब हृदयरूपी आकाश में इन्द्रधनुष की तरह विद्यमान है।

"अम्बर असीम अन्तर में

चंचल चपला-से आकर

अब इन्द्रधनुष की आभा

तुम छोड गये हो जाकर"॥

इस काव्य में बार-बार कवि ने अपने सुखमय अतीत और प्रेममय प्रियतम को याद किया है। यह काव्य प्रसाद जी की अत्यंत विशिष्ट रचना है।




 

No comments:

Post a Comment

Does Literature Play a Role in Enhancing Awareness of Human Rights Day?

     Yes. Literature is one of the most powerful tools for awakening human empathy, challenging injustice, and inspiring collective action...