भारत सारे संसार में ज्ञान
और विद्या का केन्द्र माना जाता था॥
प्राचीन काल में शिक्षा गुरुकुल
रूप से आरंभ हुआ॥
मुगल काल में शिक्षा में
प्रगति नही हुई थी॥
अंग्रेजों के काल में शिक्षा
का एक नया अध्याय शुरू हुआ॥
एक समय राजनैतिक चेतना पूर्णमय
था और उस समय पर संस्कृत का अध्ययन भी अनिवार्य कर दिया गया था॥
शिक्षा शास्त्रियों के विचार
पर पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ उद्योग धंधे और कला-कौशल भी सिखाये जाते थे॥
सन् 1979 में राष्ट्रिय
शिक्षा नीति स्थापित हुआ और उस के सरकार पंचवर्षीय योजनाओं के द्वारा शिक्षा
प्रणाली में सुधार लाया॥
No comments:
Post a Comment