INDIAN TOP BLOG DIRECTORY 2024

top Indian blogs

Sunday, 30 January 2022

भारत की शिक्षा प्रणाली

 



भारत सारे संसार में ज्ञान और विद्या का केन्द्र माना जाता था॥

प्राचीन काल में शिक्षा गुरुकुल रूप से आरंभ हुआ॥

मुगल काल में शिक्षा में प्रगति नही हुई थी॥

अंग्रेजों के काल में शिक्षा का एक नया अध्याय शुरू हुआ॥

एक समय राजनैतिक चेतना पूर्णमय था और उस समय पर संस्कृत का अध्ययन भी अनिवार्य कर दिया गया था॥

शिक्षा शास्त्रियों के विचार पर पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ उद्योग धंधे और कला-कौशल भी सिखाये जाते थे॥

सन् 1979 में राष्ट्रिय शिक्षा नीति स्थापित हुआ और उस के सरकार पंचवर्षीय योजनाओं के द्वारा शिक्षा प्रणाली में सुधार लाया॥


No comments:

Post a Comment

THE MANY THINGS THAT MAKE ME SMILE

     When our loved ones are happy, their faces shine—and when we look into their eyes, we can’t help but smile. It's a natural respon...