जो विकारी शब्द के
नाम बताते है, वे संज्ञा है।
संज्ञा के तीन भेद है, वे जातिवाचक संज्ञा, व्यक्तिवाचक संज्ञा, भाववाचक संज्ञा।
जातिवाचक संज्ञा - जाति के सभी के नाम बताने वाला संज्ञा जातिवाचक संज्ञा है।
लडका, देश, नदी।
व्यक्तिवाचक संज्ञा - जाति के एक एक व्यक्ति या वस्तु के नाम बताने वाला संज्ञा व्यक्तिवाचक संज्ञा है।
राम,
भक्त, गंगा।
भाववाचक संज्ञा - जाति के व्यक्ति, वस्तु के गुण के नाम बताने वाला संज्ञा भाववाचक संज्ञा है।
लंबाई, वीरता,
क्रोध।
ना, पन, वट, हट, ता, जैसे शब्दों को जातिवाचक संज्ञा, विशेषण, क्रिया शब्दों के साथ अंत में जोड ने से भाववाचक संज्ञा बनती है।
जातिवाचक -
बच्चा-बचपन
विशेषण -
साफ-सफाई
क्रिया -
खेल-खेलना।
No comments:
Post a Comment