INDIAN TOP BLOG DIRECTORY 2024

top Indian blogs

Tuesday, 9 November 2021

पुस्तकालय की उपयोगिता

 


मनुष्य अपनी ज्ञान को बढाने के लिए पुस्तकों की मदद लेते है।

सारी विद्या कण्ठस्थ करके रखी जाती थी।

लकडी, ताड-पत्रों, भोज-पत्रों और कागज पर लिखी जाती थी। बाद में पुस्तक छपाने लगे।

जहाँ कई विषयों पर, कई भाषाओं में बहुत-सी पुस्तके संग्रहीत है, उसे पुस्तकालय कहते है।

पुस्तकालयों के खासकर चार भेद माने जाते है। 1) निजी,

2) स्कूल या काँलेज के, 3) सार्वजनिक और 4) चलते-फिरते पुस्तकालय।

अच्छी पुस्तकों के पढने से हमारा ज्ञान बढता है। पुस्तकालयों की उपयोगिता अपार है।

इस युग में उपलब्ध होनेवाली ई-लाइब्रेरी, वेबसाइट आदि से भी हम लाभ उठा सकते है।

 

No comments:

Post a Comment

GLORY OF SRIVILLIPUTHUR ANDAL TEMPLE

     Thiruppavai is a Tamil work that is recited during the Margali festival season at the Srivilliputhur Andal Temple in Tamil Nadu:  The...