Saturday, 17 April 2021

महाकवि प्रसाद


 

1.महाकवि प्रसाद नामक लेखक श्री गुलाबचंद कोठडिया का लेख है।

 2. इस में प्रसाद जी की जीवन और रचनाओं के बारें में बताया गया है।

 3. सन 1889 में बनारस में जयशंकर प्रसाद का जन्म हुआ।

4. बचपन से ही प्रसाद जी कविताएँ लिखने लगे।

5. प्रसाद जी प्रेमचंद जी से मिलते थे।

 6. मैथिलीशरण गुप्त जी से प्रसाद जी का मौलाकात बनारस में होती थी।

 7. प्रसाद जी के तान उपन्यास है - कंकाल, तितली और इरावती।

8. प्रसाद जी लगभग सत्तर कहानियाँ लिखे है।

9. उन में भावप्रधान होती है।

10. कामायनी उनकी प्रसिद्ध रचना है।


No comments:

Post a Comment

STREET FOOD Vs RESTAURENT FOOD: WHERE DOES THE REAL FLAVOUR LIE

    Every city has its heartbeat — and in India, that heartbeat often hums around a street food stall! The sizzle of oil, the chatter of peo...