Saturday, 26 September 2020

वेलियनाडु - एक प्रसिद्ध गावँ

1. वेलियाडु नाम का  एक गाँव केरल राज्य के कोच्चिन जिल्ले में एर्णाकुलम के पास है।

2. यह गावँ प्रसिद्ध इस लिए है कि महान आदिशङ्कराचार्य का जन्म स्थल है।

3. आदिशङ्कराचार्य का नानाजी का घर यही है। यही पर उन का जन्म हुआ। यह घर यात्रियों की दर्शन केलिए खुला है।

4. आदिशङ्कराचार्य के पिता का घर कालडि में है। इसी लिए समझते है कि  कालडि उन का जन्म स्थल है। पर वास्तव में वेलियाडु ही आदिशङ्कराचार्य का जन्म स्थल है।

कोच्चिन और एर्णाकुलम जाने वाले यात्रीगण इस पहाडी क्षेत्र वेलियनाडु को हो कर उस जगा कि प्राकृतिक सुन्दरता को देख सकते है।

No comments:

Post a Comment

Thich Nhat Hanh: Walking the Path of Mindfulness, One Breath at a Time

    In a world that moves too fast and listens too little, Thich Nhat Hanh offered something quietly radical: the invitation to slow down....