Wednesday, 7 October 2020

एक और दो

 


1. एक लिपि और दो भाषाएं। इस के बारे में आइए चंद बlतें जान लें।

2. लिपि यानि लिखने का तरीखा या अक्षर। देवनागरी लिपि में न केवल हिन्दी बल्कि संस्कृत भी लिखा जाता है।

3. भाषाएं दो होन पर भी उनका लिपि एक है। हिन्दी और संस्कृत दोनों ही अपनी अपनी बल पर परिमल सुगन्ध फैलाते हुए भाषा के बाघ में खिलकिला रहे है।

4. लिपि का ज्ञान होने पर दोनों भाषाएं पढी तो जी सकती है। लेकिन विषय को समझने के लिए भाषा कf पूर्णता के साथ सीखना जरूरी है।

 

 

No comments:

Post a Comment

WHEN WEATHER PREDICTIONS FAIL: UNDERSTANDING THE GAPS AND THE NEED FOR STRONGER SYSTEMS

Weather forecasts have become a part of our everyday decision-making. From planning a family outing to scheduling an event, from farm acti...